SalmanKhan की भांजी Alizeh Agnihotri निर्देशक Soumendra Padhi की आने वाली फिल्म के साथ Bollywood में debut करेंगी।
Alizeh Atul Agnihotri और Salman की बहन Alvira Agnihotri की बेटी हैं। उनकी पहली फिल्म लीक से अलग होगी जिसकी script लिखी जा चुकी है।
Soumendra Padhi ने Budhia Singh: Born to Run फिल्म और Jamtara वेब सीरीज बनाई है| फिल्म Budhia Singh: Born to Run के लिए Soumendra को National Award भी मिल चुका हैं। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो गई है और ये फिल्म 2023 को रिलीज होगी।
Comments