Paranormal Activity फिल्म सीरीज और M3GAN जैसी फिल्में बनाने वाली company Blumhouse Productions के CEO Jason Blum ने RRR की तारीफ करते हुए tweet किया है कि RRR को Best Picture का Oscar जीतना चाहिए।
अपने Tweet में Jason Blum ने लिखा मेरे हिसाब से RRR को Best Pic(ture) जीतना चाहिएं... हां तुमने सही सुना। कृपया कर यह लिख कर रख लीजिए।
इसके आगे वो मज़ाक करते हुए लिखते है अगर मे सही हूं तो में खुद को अपने खुद का Oscar दूंगा।
Comments