top of page
Writer's pictureSubir Kumar Nath

Hansal Mehta और Kartik Aaryan की फिल्म हुई अनिश्चित काल के लिए स्थगित।



कुछ महीनों पहले निर्देशक Hansal Mehta ने Kartik Aaryan के साथ अपनी एक फिल्म की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के मेकर्स अब फिल्म को बनाने पर ध्यान नहीं दे रहे है। और तो और Kartik और Hansal अपने दूसरे फिल्मों को लेकर व्यस्थ है। इन कारणों से यह फिल्म shelve होते होते बची है और अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है।


Kartik अभी Shehzada और Satyaprem Ki Katha को लेकर वयस्त है। दूसरी तरफ Hansal Modern Love: Mumbai पर‌ काम कर रहे है और उसके बाद Scam 2023 और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page